Azamgarh news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई को जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरमा में प्रस्तावित भ्रमण/कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत एडवाइजरी जारी की है। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों के लिए तीन अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनी रहे।
आजमगढ़ शहर से आने वाले वाहन
आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहन बैठोली तिराहा होते हुए शाहगढ़ बाजार, सठियांव और फिर मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ) से दाहिनी ओर मुड़कर रेलवे क्रॉसिंग पार करेंगे। इसके बाद ये वाहन मुहम्मदाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर करीब 5 किमी चलकर पूर्वांचल अंडरपास सुरहुरपुर पहुंचेंगे। वहां से सर्विस लेन पर दाहिनी दिशा में मुड़कर लगभग 4 किमी की दूरी तय कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।